झारखंड पुलिस का 16 अप्रैल को फिर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम

रांची, 07 अप्रैल (हि.स.)। झारखंड के सभी जिलों में 16 अप्रैल को पुलिस द्वारा चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
पुलिस मुख्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को आदेश जारी किया है।
पहले जहां समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस बार उसी स्थान पर कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इससे पहले पुलिस की ओर से 10 सितंबर 2024, 18 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी 2025 को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य
– जिन शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो सकती, उसकी जानकारी भी शिकायतकर्ताओं को देना।
– पुलिस की ओर से बनायी जा रही सर्वोतम पद्धतियों को इन कार्यक्रमों में दिखाना।
– नागरिकों की समस्याओं को समझकर पुलिस व्यवस्था में आवश्यक सुधार करना।
– नागरिकों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करना और उक्त शिकायतों को पंजीकरण करना।
– शिकायतों पर पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई की सूचना शिकायतकर्ता को देना।
– यदि निर्धारित समय पर कार्रवाई ना हो पाये तो वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना देना।
– कार्रवाई योग्य शिकायतों का त्वरित और प्रभावी समाधान करना।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे