गोवा अग्निकांड में मारे गुए झारखंड के तीन युवकों के लाए गए शव रांची

 


रांची, 08 दिसंबर (हि.स.)। गोवा के एक नाइट क्लब में गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी आग में मारे गए झारखंड के तीनों युवकों के शव सोमवार को रांची एयरपोर्ट पहुंचाए गए। यहां पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने पीड़ित परिवारों के साथ पहुंचकर मृतकों लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव के दो सगे भाई प्रदीप महतो, विनोद महतो और खूंटी के कर्रा निवासी मोहित मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एयरपोर्ट से परिजन शवों को पैतृक गांव ले गए, जहां फतेहपुर और गोविंदपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीण अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल रहा और लोगों ने नम आंखों से युवकों को विदाई दी।

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि रोजगार के लिए हो रहा पलायन झारखंड के लिए अभिशाप बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीनों युवक छह माह पहले रोजगार की तलाश में गोवा गए थे। तिर्की ने घटना की निष्पक्ष जांच और दोषी नाइट क्लब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने कहा कि गोवा सरकार को मृतकों के परिजनों को सम्मानजनक मुआवज़ा देना चाहिए। उधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की पहल से प्रत्येक परिवार को 50-50 हजार रुपये की तत्कालीक सहायता दी गई है, जबकि 1-1 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।

बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार को पलायन रोकने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनानी चाहिए और चालू विधानसभा सत्र में इस गंभीर मुद्दे पर विशेष चर्चा होनी चाहिए।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे