सड़क हादसे में कार सवार युवक की मौत
दुमका, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जामा थाना क्षेत्र के दुमका-हंसडीहा मुख्य पथ पर जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारापलासी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार की तड़के सुबह की बतायी जा रही है। मृतक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अनुप कुमार यादव बताया गया है।
जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार का टायर बदलने के दौरान युवक काे कुचल कर फरार हो गया। अनूप यादव अपने कुछ मित्रों के साथ कार से दुमका की ओर आ रहा था। जहां बारापलासी से आगे बढ़ने पर अचानक कार का पिछला टायर पंचर हो गया। इसके बाद कार को सड़क किनारे खड़ा कर अनूप यादव टायर बदलने लगा। जबकी टायर खोलने के दौरान जब केवल दो नट बचे थे कि पिछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने अनूप यादव को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घटनास्थल पर ही अनुप की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक सुबह के कोहरे का फायदा उठाते हुए ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब रहा।
प्रत्यक्षदर्शी मृतक के साथ मौजूद उसके मित्रों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के लगभग दो घंटे बाद जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया।
इधर, घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने लगभग दो घंटे तक हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस किसी प्रकार लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद सुचारू रूप से यातायात बहाल हो सका। पुलिस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार