आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, छात्रों की समस्याओं से कराया अवगत
रांची, 20 जनवरी (हि.स.)। आदिवासी छात्र संघ, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू), रांची के अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की और विश्वविद्यालय सहित राज्य के छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
विवेक तिर्की ने बताया कि झारखंड में आदिवासी, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र उच्च शिक्षा के दौरान गंभीर आर्थिक, प्रशासनिक और शैक्षणिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने ई-कल्याण छात्रवृत्ति योजना में हो रही देरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि समय पर भुगतान न होने के कारण कई छात्र पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के विश्वविद्यालयों में शीघ्र स्थायी कुलपतियों की नियुक्ति की मांग की, यह बताते हुए कि वर्षों से प्रभारी कुलपतियों के भरोसे विश्वविद्यालय संचालित होने से शैक्षणिक गुणवत्ता और प्रशासनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही डीएसपीएमयू का नामकरण वीर शहीद बुधु भगत विश्वविद्यालय किए जाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग भी रखी गई।
छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराने तथा उच्च शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी, जवाबदेह और समयबद्ध बनाने की आवश्यकता पर भी प्रतिनिधिमंडल ने जोर दिया।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष दीपा कच्छप, प्रकाश भगत, सुलेखा कुमारी सहित अन्य छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे।----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar