ब्लूकार्ट स्टोर का शुभारंभ बुधवार को, केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव करेंगे उद्घाटन

 




रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति पर सिद्धू कान्हू पार्क, हातमा स्थित निरंजन कॉम्प्लेक्स में ब्लूकार्ट के नए स्टोर का भव्य उद्घाटन 14 जनवरी को होगा। ब्रिगिंग ट्राइबल आर्ट्स टू द वर्ल्ड के संदेश के साथ शुरू हुए इस स्टोर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव करेंगे। ब्लूकार्ट के स्टोर पर भारत की विभिन्न पारंपरिक और आदिवासी कलाओं की झलक देखने को मिली। स्टोर में प्रस्तुत कला विधाओं में ओड़िशा की पटचित्र कला, झारखंड की खोवर कला और सोहराय कला, ओड़िशा-झारखंड क्षेत्र की सौरा कला, प्राचीन धातु परंपरा डोकरा कला सहित अनेक अद्भुत रचनाएं प्रदर्शित की गईं। यह स्टोर हस्तनिर्मित, प्राकृतिक रंगों और पारंपरिक तकनीकों से बनी कलाओं को संजोने और आगे बढ़ाने की पहल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे