देश की सबसे बड़ी चुनौतियां बेरोजगारी और महंगाई : पंकज

 


रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने कहा है कि देश बेरोजगारी और महंगाई सबसे बडी चुनौती हैं, लेकिन इन मुद्दों पर सार्थक चर्चा के बजाय ध्यान भटकाने की कोशिशें हो रही हैं। उन्होंने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अपनी प्राथमिकता रोजगार सृजन और महंगाई नियंत्रण पर केंद्रित करनी चाहिए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। मिश्र ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की रिपोर्ट के उस हिस्से को प्रमुखता से प्रचारित किया जा रहा है, जिसमें आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना जताई गई है, जबकि डेटा रखरखाव में सी ग्रेड मिलने जैसे पहलुओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संविधान के तहत संघीय ढांचे की रक्षा करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। राज्यों को उनका वैधानिक राजस्व समय पर देना और विपरीत परिस्थितियों में विशेष सहायता उपलब्ध कराना भी इसी दायित्व का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कई बार गैर-शासित राज्यों के साथ भेदभाव की शिकायतें सामने आती हैं, जो चिंताजनक है।

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar