साइबर ठगी का भंडाफोड़, स्कैनर के जरिए ठगी करने वाले दो युवक गिरफ्तार

 

गोड्डा, 20 दिसंबर (हि.स.)। जिले के महागामा थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में साइबर ठगी के एक मामले का शनिवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक साहुपाड़ा थाना क्षेत्र के सनोखर गांव निवासी बताए जा रहे हैं। उनकी पहचान अंशु मोदी एवं आकाश कुमार साह के रूप में हुई है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब दिग्घी गांव के कुछ युवकों ने ऑनलाइन ठगी की शिकायत की। पीड़ितों का आरोप है कि उनसे स्कैनर (क्यूआर कोड) के माध्यम से पैसे की ठगी की गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपित अंशु मोदी लोगों से स्कैनर के जरिए राशि प्राप्त कर उसे आकाश कुमार साह तक पहुंचाने का कार्य करता था।

ग्रामीणों का आरोप है कि आकाश कुमार साह एक बड़े साइबर ठग गिरोह से जुड़ा हुआ है और ठगी की रकम के संचालन में उसकी प्रमुख भूमिका थी। घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को उनके घर पर पकड़ लिया, जहां कुछ समय तक हाई वोल्टेज ड्रामा और नोकझोंक की स्थिति बनी रही।

इसके बाद ग्रामीणों ने पूरे मामले की सूचना महागामा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले गई। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में साइबर ठगी की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।

हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि मामला आपसी लेन-देन से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार