श्री पहाड़ी बाबा का तिलकोत्‍सव कार्यक्रम शुरु, 21 काे भंडारे का आयोजन

 


रांची, 20 जनवरी (हि.स.)। श्री रांची पहाड़ी मंदिर में पहाड़ी बाबा का तिलकोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से शुरु हो गया। प्रथम दिन श्री पहाड़ी बाबा का रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान 101 लीटर दूध सेे आचार्य पिंटू बाबा ,कबीर बाबा, मनोज बाबा और सुबोध पाठक के जरिये वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पहाड़ी मंदिर का रुद्राभिषेक कराया गया। इसमें मुख्य यजमान शिवकुमार गुप्ता, ललिता देवी, बबलू कुमार महतो, रीना देवी, दीपक नायक, लवली देवी शामिल थे।

रुद्राभिषेक के बाद पहाड़ी बाबा को छप्पन भोग लगाया गया। इसके बाद आरती की गयी और प्रसाद वितरण किया गया। इसी क्रम में बुधवार को श्री पहाड़ी बाबा का तिलक उत्सव के क्रम में भंडारा का आयोजन किया जायेगा। तिलक अलकापुरी रातू रोड से पंचदेव शिव मंदिर हिमालय परिवार के जरिये दोपहर 01 बजे गाजे-बाजे के साथ बाबा का तिलक लेकर पहाड़ी मंदिर पहुंचेंगे। दोपहर 02 बजे बाबा का तिलक चढ़ाया जाएगा। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे