नव वर्ष पर रांची में कड़ी सुरक्षा, पिकनिक व पर्यटन स्थलों पर रहेगी विशेष निगरानी

 




रांची, 29 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष 2026 के स्वागत और वर्ष 2025 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर पूरे जिले में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है।

प्रशासन के अनुसार हर साल की तरह इस बार भी दशम फॉल, जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल, डैम, नदी और अन्य पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंच सकते हैं। इसी को देखते हुए दुर्घटनाओं और असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त व्यवस्था की गई है। सभी तैनात अधिकारी अपने-अपने स्थान पर समय से पहुंचकर लगातार गश्त और निगरानी करेंगे।

ये होंगे मुख्य सुरक्षा इंतजाम

-नशे में वाहन चलाने वालों की सख्त जांच होगी। -पकड़े जाने पर वाहन जब्त किया जाएगा।

-तेज रफ्तार (रेस ड्राइविंग) करने वालों पर कार्रवाई होगी।

-महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

-बिना लाइफ जैकेट के बोटिंग, तैराकी और जलक्रीड़ा पर पूरी तरह रोक रहेगी।

-जलप्रपातों के खतरनाक और फिसलन वाले हिस्सों में लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा।

-दशम फॉल सहित अन्य जलाशयों में गोताखोरों की तैनाती की जाएगी

-सभी बीडीओ, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

यातायात और चिकित्सा व्यवस्था

शहर और पर्यटन स्थलों पर यातायात पुलिस की पर्याप्त तैनाती रहेगी।

31 दिसंबर सुबह 7 बजे से 1 जनवरी 2026 तक जिला नियंत्रण कक्ष में डॉक्टरों, मेडिकल टीम और दवाओं के साथ चार एंबुलेंस तैनात रहेंगे।

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी नागरिकों से अपील की है कि नव वर्ष का उत्सव सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा सुरक्षा नियमों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में नियंत्रण कक्ष या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे