रामगढ में दो ज्वेलरी दुकानों से लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
रामगढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सौंदा डी पंचायत में एक ही परिवार की दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दोनों दुकानों का शटर तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर टेक्निकल टीम के सहयाेग से जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सौंदा डी स्थित देवरतन ज्वेलर्स में शटर तोड़कर चोरों ने करीब 15 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के गहने और 35 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए। वहीं जीपी कैंप स्थित राजरतन ज्वेलर्स में भी शटर तोड़कर लगभग ढाई लाख रुपये के गहने चोरी होने की बात सामने आई है। शुक्रवार को लोगों ने दोनों दुकानों के शटर टूटे होने की जानकारी दुकानदारों को दी। सूचना के बाद संचालक रतनलाल प्रसाद और मनोज कुमार स्वर्णकार दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू किया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी सौंदा डी पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। उन्होंने भुरकुंडा ओपी प्रभारी से बात कर अविलंब मामले के उद्भेदन करने और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि चोरी का मुख्य कारण क्षेत्र में बढ़ती नशाखोरी है। युवक ड्रग्स, गांजा और शराब के सेवन के लिए पैसों की चाह में चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से नशाखोरी पर सख्त कार्रवाई करने और चोरी में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस और टेक्निकल टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी बिंदुओं की जांच की जा रही है।
इधर, देवरतन ज्वेलर्स के संचालक रतनलाल प्रसाद और राजरतन ज्वेलर्स के संचालक उनके पुत्र मनोज कुमार स्वर्णकार ने भुरकुंडा ओपी में आवेदन देकर पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तारी और चोरी गए जेवर बरामद करने की गुहार लगाई है।
मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी, भुरकुंडा मंडलाध्यक्ष अजय पासवान, सौंदा डी मुखिया उपेंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश