प्रदेश यूथ कांग्रेस चुनाव में विजयी पदाधिकारियों ने निकाला विजय जुलूस
रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश यूथ कांग्रेस के हालिया संपन्न चुनाव में रांची से विजयी हुए सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को श्रद्धानंद रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस भवन से विजय जुलूस निकाला।
जुलूस में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेताओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
इस अवसर पर रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष कुमार राजा, वरिष्ठ नेता शाहबाज अहमद, मेहुल प्रसाद और प्रिंस बट ने सभी विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।
वहीं जुलूस में पार्टी के प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर पर निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर, शिल्पी कुमारी वर्मा, सैलिन जया एक्का, प्रदेश महासचिव आयुष अग्रवाल, दीपक साव, प्रदेश सचिव अंशु तिवारी, जिला अध्यक्ष गौरव सिंह,
रांची जिला उपाध्यक्ष नेयाज अंसारी, जिला महासचिव हुसैन अंसारी, अंकित सिंह सहित अन्य नव-निर्वाचित पदाधिकारी शामिल थे।
वहीं मीडिया से बात करते हुए रांची महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कुमार राजा ने कहा कि युवा कांग्रेस का यह चुनाव संगठन की लोकतांत्रिक मजबूती का प्रतीक है। उन्हों ने कहा कि रांची सहित पुरे प्रदेश से विजयी हुए सभी युवा साथी पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
हमें विश्वास है कि नव-निर्वाचित नेतृत्व युवाओं की आवाज़ को मजबूती से उठाएगा और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
वहीं रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के मीडिया प्रभारी मेहुल प्रसाद ने कहा कि यह विजय जुलूस केवल चुनावी जीत का उत्सव नहीं, बल्कि संगठन की एकता, अनुशासन और युवाओं के जोश का प्रतीक है।
जुलूस में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak