राज्य सरकार और पुलिस गरीबाें के प्रति हुई संवेदनहीन : सुदेश

 


रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्य क्ष सुदेश महतो मंगलवार को धुर्वा से गायब हुए दोनों बच्चे अंश–अंशिका के माता–पिता से मिले और बच्चों की सकुशल वापसी के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद सुदेश खूंटी पहुंचे और नृशंस हत्या के शिकार दिवंगत पड़हा राजा सोमा मुंडा के परिजनों से भी मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।

सुदेश के साथ केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और केंद्रीय महासचिव सह जिप अध्यक्ष निर्मला भगत भी थीं।

मौके पर सुदेश ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में गरीब नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न तो अंश–अंशिका का सुराग मिल पाया है और न ही सोमा मुंडा के हत्यारों तक पुलिस पहुंच पाई है। झारखंड में राज्य सरकार और पुलिस पूरी संवेदनहीन हो चुकी है। कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त है। राज्य में अपराधियों का राज चल रहा है। राज्य सरकार की नाक के नीचे एचईसी परिसर से बच्चे सरेआम गायब हो जाते हैं और उनका पता नहीं चलता।

खूंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या कर दी जाती है और पुलिस केवल हाथ पांव मार रही है।

उन्होंने कहा कि बच्चों की गुमशुदगी की सूचना शाम 06 बजे थाना को दे दी गई थी, लेकिन पुलिस दो दिनों तक बच्चों की तलाश को लेकर गंभीर नहीं हुई। यदि सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद बच्चे मिल जाते। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से किसी ने परिवार की खोज खबर तक नहीं ली है।

वहीं उन्होंने खूंटी में सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि एक सामाजिक व्यक्तित्व की हत्या कर पूरे समाज पर कुठाराघात किया गया है। स्वर्गीय मुंडा समाज के अगुआ थे। उनकी हत्या कर आदिवासियों की आवाज को दबाने की साजिश की गई है।

मौके पर जयकांत कश्यप, महावीर नायक, मुकेश नायक, हरीश कुमार, सतीश कुमार, चिंटू मिश्रा, राजू नायक, चेतन प्रकाश, ओम बर्मा, ऋतूराज शाहदेव, प्रताप सिंह, निर्मल उरांव, प्रीतम कुमार, रौशन कुमार नायक, संदीप साहू सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak