युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

 


गोड्डा, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कुर्मीचक पंचायत में एक शादीशुदा युवती की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान प्रीति कुमारी, पति ललन कुमार दास के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि प्रीति की हत्या कर मामले को खुदकुशी का रूप देने का प्रयास किया गया है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार