नवविवाहिता की संदिग्ध मौत

 

गोड्डा, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डोय गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मोहम्मद मुजाहिद की 19 वर्षीय पत्नी हाजरा खातून के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक राज किशोर शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को घर के आंगन में चारपाई पर पाया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव का पंचनामा तैयार किया गया और अंत्यपरीक्षण के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया।

घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे। मां नूरजहां खातून सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतका की मां ने मेहरमा थाना में आवेदन देकर बेटी की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है।

नूरजहां खातून ने बताया कि करीब छह माह पूर्व मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हाजरा की शादी मोहम्मद मुजाहिद से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर एवं ननद की ओर से दहेज में बाइक और मोबाइल की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट भी की जाती थी। उन्होंने आशंका जताई कि इसी प्रताड़ना के चलते उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है।

प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित पति मोहम्मद मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार