भगवान महावीर अस्पताल में मरीजों के आंख का हुआ ऑपरेशन

 


रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। भगवान महावीर आंख अस्पताल की ओर से वर्ष 2025 के अंतिम दिन नई रोशनी नया उजाला के संदेश के साथ बुधवार को मोतियाबिंद मरीज के लिए नए रूप से नव वर्ष मनाया गया।

इस अवसर पर मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के अध्यक्ष संतोष पाटनी ने बताया कि ऑपरेशन किए गए सभी मरीज नए साल में अपनी आंखों की नई रौशनी के साथ नए साल का स्वागत करेंगे। अस्पताल के पीआरओ पौरुष जैन ने बताया कि भगवान महावीर अस्पताल और रीसर्च सेंटर संस्था की ओर से पिछले दो साल में हजारों निशुल्क नेत्र चिकित्सा की गई है। इसमें दूर दराज़ के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाए जा चुके हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष संतोष पाटनी, पूरणमल जैन, कमल जैन, पंकज सेठी, डॉ वीके जैन, गोविंद सराओगी, जितेंद्र छाबड़ा, अमित रारा, डॉ प्रत्यूष प्रणव सहित अन्य की भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar