स्कूली छात्रों ने किया मेधा प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण
Dec 23, 2025, 18:47 IST
रांची, 23 दिसंबर (हि.स.)। रांची के ओरमांझी स्थित कलकत्ता पब्लिक स्कूल के छात्रों ने विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार, हेमंत कुमार तथा पिंकी कुमारी के साथ मिलकर मंगलवार को स्थानीय मेधा डेयरी रांची का शैक्षणिक भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान मेधा डेयरी के प्रबंधक पवन कुमार सिन्हा एवं टेक्नीशियन श्रुति सिंह ने बच्चों को दुग्ध उत्पादन के विभिन्न आयाम से अवगत कराया। इस दौरान बच्चों को प्रक्रम, प्रसंस्करण पैकेजिंग सहित दूध, दही, लस्सी, मट्ठा डेयरी उत्पाद के संबंध में ठोस जानकारी दी गई।
मेधा डेयरी के भ्रमण के बाद छात्र श्वेत क्रांति के नवीनतम तकनीकों से रु-ब-रु हुए। मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, हेमंत कुमार, पिंकी सहित स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar