जेवीएम, श्यामली के छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी
रांची, 13 जनवरी (हि.स.)। रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी, रांची की ओर से मंगलवार को 55 वीं वार्षिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जवाहर विद्या मंदिर (जेवीएम), श्यामली के विद्यार्थियों ने अपनी मेधा और वाक-पटुता का परचम लहराया।
इस दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्य स्तरीय विजेताओं को पुरस्कृत कर उनकी प्रतिभा को सराहा। स्वामी विवेकानंद के कालजयी स्वदेश मंत्र पर आधारित इस गरिमामयी वाचन और क्विज प्रतियोगिता में विद्यालय के पांच प्रतिभावान छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में अपनी सफलता के हस्ताक्षर अंकित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि संपूर्ण झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 42 मेधावी प्रतिभागियों के बीच जेवीएम, श्यामली के छात्रों की यह उपलब्धि अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान वैश्विक परिवेश में स्वामी विवेकानंद के विचार और उनका राष्ट्रप्रेम न केवल प्रासंगिक है। बल्कि युवाओं के लिए मार्गदर्शक भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति जगनाथन चोकलिंगम, सीआईपी के मनोचिकित्सा विभागाध्यक्ष डॉ निशांत गोयल, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद महाराज सहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar