स्वामी विवेकानंद जयंती पर झारखंड छात्र परिषद ने किया श्रद्धांजलि समारोह, निकाली तिरंगा यात्रा
रांची, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर झारखंड छात्र परिषद की ओर से सोमवार को ज्योति पब्लिक स्कूल, बड़ा तालाब में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर झारखंड छात्र परिषद के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा और समाजसेवी लंकेश सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने परिषद के सदस्यों से आह्वान किया कि वे स्वामीजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं, क्योंकि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समाज और राष्ट्र का समग्र कल्याण संभव है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी विवेकानंद की जीवनी को विद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि छात्र उनके जीवन, चरित्र और विचारों से प्रेरणा ले सकें।
कार्यक्रम के बाद परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पैदल मार्च करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली और स्वामी विवेकानंद सरोवर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर गोपाल पारिख, प्रकाश चंद्र सिन्हा, सुनील शर्मा, संतोष वर्मा, सत्येंद्र मिश्रा सहित परिषद के कई पदाधिकारी, सदस्य और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar