विकास योजनाओं में लाएं तेजी, समय पर भुगतान हो मुआवजा : डीसी

 


रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले में विकास योजनाओं में तेजी लाने की जरूरत है। एनएचएआई, रेलवे क्षेत्र में सड़क निर्माण, भू-अर्जन से जुड़े मामले का निष्पादन जल्द करने के लिए डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। मीक्षा बैठक में आधारभूत संरचना, एफआरए, भू-अर्जन और विभिन्न परियोजनाओं को लेकर डीसी ने अधिकारियों से जानकारी ली। भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग-33, रेलवे सहित अन्य सड़क निर्माण संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में डीसी ने पैकेज वार मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली।

बैठक के दौरान डीसी ने अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं संबंधित क्षेत्रों के अंचल अधिकारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया संबंधित ग्राम सभा के आयोजन सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही परियोजना को पूरा करने के लिए अंचल अधिकारी के साथ संबंधित अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा।

विकास योजनाओं की अड़चनें करें दूर

बैठक के दौरान डीसी ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से उनकी ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए उनके निष्पादन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। उन्‍होंने इस दौरान अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो कार्यों की जानकारी लेने के बाद मामलों पर कार्रवाई करते हुए समय उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया।

समीक्षा के क्रम में डीसी ने सभी परियोजनाओं के अधिकारियों को किए जा रहे कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एलआरडीसी दीप्ति प्रियंका कुजूर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश