श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा के भक्ति रस में सराबोर हुए श्रद्धालु

 




रांची, 10 जनवरी (हि.स.)। श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर पुंदाग में श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा के दूसरे दिन शनिवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस दौरान मंदिर परिसर राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठा। वातावरण भक्तिरस से सराबोर हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश उपस्थित हुए। उन्होंने मंदिर की परिक्रमा कर ईश्वर का आशीर्वाद लिया तथा गुरुजी के चरण स्पर्श कर राज्यवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

कथा के दूसरे दिन विख्यात कथा वाचक श्री श्री 108 परमहंस डॉ. सदानंद जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी और भावपूर्ण प्रवचनों से श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का रसपान कराया। महाराज जी ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से कथा का शुभारंभ करते हुए पुतना वध, गोवर्धन पर्वत धारण, भगवान शिव द्वारा श्रीकृष्ण दर्शन, कंस उद्धार जैसे प्रसंगों का भावविभोर कर देने वाला वर्णन किया। गोपी-उद्धव संवाद के माध्यम से निष्काम भक्ति की महिमा बताई गई, वहीं रुक्मणी विवाह प्रसंग में नारी सम्मान और धर्मनिष्ठा का संदेश दिया गया। श्रीकृष्ण-सुदामा की मित्रता का वर्णन सुनकर अनेक श्रद्धालु भावुक हो उठे। कथा का समापन रासलीला के मनोहारी वर्णन के साथ हुआ। प्रत्येक प्रसंग के साथ प्रस्तुत की गई सजीव झांकियों और मधुर भजनों ने कथा को और भी प्रभावशाली बना दिया। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, गुब्बारों से भव्य रूप से सजाया गया था। श्री राधा रानी का अलौकिक श्रृंगार श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि रविवार को कथा के तीसरे एवं अंतिम दिन सुबह 9 से 11 बजे तक श्रीकृष्ण के अंतर्ध्यान प्रसंग पर कथा होगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गणमान्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar