जिला बार एसोसिएशन में सड़क सुरक्षा पर सेमिनार आयोजित
रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर सोमवार को सिविल कोर्ट कैंपस में रांची डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार की ओर से रिलेशंस के सहयोग से हुआ। सेमिनार में अधिवक्ताओं के साथ सड़क सुरक्षा विषय पर सकारात्मक परिचर्चा की गई।
अतिथियों ने अधिवक्ताओं को यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित ड्राइविंग, सीट बेल्ट और हेलमेट के उपयोग की अपील की। बताया गया कि सड़क दुर्घटना की स्थिति में वीडियो बनाने के बजाय घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाना जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद अग्रवाल, उपाध्यक्ष बिनॉय कुमार राय, सचिव संजय कुमार विद्रोही, जिला रोड इंजीनियर एनालिस्ट गौरव कुमार, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, तकनीकी सहायक अभय कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर अधिवक्ता और राहगीरों के बीच रोड सेफ्टी बुक का वितरण किया। साथ ही मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बबलू कुमार सिंह, बीरेंद्र प्रताप, शंकर कुमार शर्मा, मनीष कुमार, राम कृष्ण भगत, असीम कच्छप सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar