रांची विवि ने फाइनेंसियल लिटरेसी के लिये अर्थनिर्मिति कंपनी के साथ किया एमओयू
रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ धर्मेंन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में काउंसिल ऑफ वोकेशनल स्टडीज (सीवीएस) और आइक्यूएसी की पहल पर रांची विश्वविद्यालय और अर्थनिर्मिति (सुनील पटौदिया वेलफेयर फाउंडेशन की ब्रांड कंपनी) के बीच बुधवार को एमओयू किया गया।
आइक्यूएसी के सभागार में आयोजित हुए एमओयू के तहत सभी छात्रों के लिये फाइनेंसियल लिटरेसी के लिये सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध होंगे। छात्रों को फाइनेंसियल लिटरेसी मेें ट्रेंड किया जायेगा। यह कोर्स भारत सरकार की ओर से स्वीरकृत है और रांची विश्व विद्यालय के छात्रों के लिये यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। आइआइटी मद्रास और महाराष्ट्र के बहुत सारे कॉलेजों में यह कोर्स पहले से ही संचालित किया जा रहा है। इससे वहां के छात्रों को इसका लाभ मिल रहा है।
वहीं कंपनी विश्वविद्यालय के छात्रों को फाइनेंसियल लिटरेसी में ट्रेंड करने के साथ ही फैकल्टी मेंबर्स को भी इसका प्रशिक्षण देगी। साथ ही रांची के सभी कॉलेजों के छात्र भी इससे लाभान्वित होंगे। विश्वविद्यालय के सीवीएस और आइक्यू एसी की इस पहल से राज्य के छोटे शहर, कस्बों और गांवों के छात्रों को फंड मैनेजमेंट के गुर सीखने के अवसर प्राप्त होंगे।
इसके अलावा जनवरी 2026 में 40 बैंकों की ओर से होने वाली कैंपस प्लेसमेंट में भी अर्थनिर्मिति कंपनी सहयोग करेगी। इस कोर्स से लाभान्वित होकर विश्वविद्यालय के छात्र विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त करेंगे।
आइक्यूएसी के सभागार में आयोजित कार्यक्रम रांची विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहु और अर्थनिर्मिति के प्रतिनिधि ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
इस अवसर पर डीन कॉमर्स डॉ अमर कुमार चौधरी, डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, अर्थशास्त्र विभाग के हेड डॉ ज्योति प्रकाश, सीवीएस के उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह, एफए डॉ अजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार, डॉ दिलीप कुमार, पीजी साईंस के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak