रामगढ़ नगर परिषद आम चुनाव को लेकर डीसी ने की बैठक, अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश
रामगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ नगर परिषद आम चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने शनिवार को समीक्षा बैठक की और चुनाव कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बताया कि रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में कुल 98 मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। इन सभी मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी तथा नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता अनिवार्य है। इसमें पेयजल, बिजली, शौचालय एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप की व्यवस्था शामिल है।
बैठक में जानकारी दी गई कि नगर परिषद चुनाव में कुल 97,698 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 49,238 पुरुष एवं 48,460 महिला मतदाता शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक चुनाव एक नया अनुभव होता है और इसके स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और गंभीरता के साथ करना होगा।
उन्होंने निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रभावी ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने एफएसटी, वीएसटी एवं एसएसटी टीमों के गठन, उनके कार्यों तथा स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी 14 कोषांगों को निर्वाचन संबंधी मार्गदर्शिका उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने संबंधित कोषांग अधिकारियों को मार्गदर्शिका का गहन अध्ययन कर उसके अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश