तीरंदाजी में झारखंड की प्रिया बनी चैंपियन, वुशु में चार खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक
रांची, 16 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के खुमान लम्पक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है।
इस प्रतियोगिता में झारखंड की तीरंदाजी और वुशु टीम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अगुवाई में भाग लेने गई है।
वहीं शुक्रवार को आयोजित तीसरे दिन की तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंडियन इंडिविजुअल राउंड (ओलंपिक राउंड) 40 मीटर, अंडर–19 बालिका वर्ग में झारखंड की प्रिया माहाली ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। अपने धैर्य, सटीक निशानेबाजी और बेहतरीन कौशल का परिचय देते हुए प्रिया ने इस प्रतियोगिता में लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ दी।
वहीं दूसरी ओर, मणिपुर के इसी खुमान लम्पक स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम में आयोजित वुशु अंडर–19 बालक वर्ग प्रतियोगिता में झारखंड के चार खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक सुनिश्चित किया। इसमें अंडर-52 किग्रा भार वर्ग में ध्रुव द्विवेदी ने विद्या भारती के खिलाड़ी को पराजित कर कांस्य पदक पक्का किया।
इधर, अंडर-60 किग्रा भार वर्ग में देव कुमार बेड़िया ने बिहार के खिलाड़ी को पराजित किया। अंडर-75 किग्रा भार वर्ग में राज कुमार ने विद्या भारती के खिलाड़ी को पराजित किया और अंडर-80 किग्रा भार वर्ग में सुप्रित ने केरल के खिलाड़ी को पराजित कर कांस्य पदक पक्का किया।
टीम के साथ गए कोच और मैनेजर रोहित कुमार, गंगाधर, ललिता लुगुन, प्रवीण बजराई और एचओडी सुशील कच्छप ने खिलाड़ियों को निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा दी है।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, परियोजना निदेशक शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग सहित अन्य अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak