केंद्र सरकार के रवैए से ओबीसी समाज अधिकारों से है वंचित : योगेन्द्र प्रसाद

 


रांची, 21 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय ओबीसी अधिकारी कर्मचारी मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को सामाजिक न्याय और ओबीसी अधिकार सम्मेलन का आयोजन डिप्लोमा अभियंता भवन नामकुम में हुआ।

मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेन्द्र प्रसाद, विशिष्ट अतिथि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव, विधायक ममता देवी, पूर्व डीजीपी महेंद्र मोदी, डॉ रामप्रवेश शामिल हुए।

कार्यक्रम में योगेन्द्र प्रसाद ने मोर्चा के मांगों और अधिकारों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ओबीसी के अधिकारों और आरक्षण को केंद्र सरकार रोक रखा है। केंद्र सरकार के रवैए से ओबीसी समाज अपने हक अधिकारों से वंचित है।

वहीं मौके पर अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखा। मोर्चा के वक्ताओं ने कहा कि ओबीसी समुदाय के हक अधिकारों के लिए मोर्चा संघर्षरत है। इस दौरान मोर्चा के सदस्यों ने सरकार से एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस की तरह ओबीसी को भी जनसंख्या अनुपात में आरक्षण देने, नौकरी और प्रोन्नति में आरक्षण, राज्य के शून्य ओबीसी आरक्षण वाले सातों जिलों में आरक्षण का प्रावधान सुनिश्चित करने, वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए ओबीसी शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन करने, सभी जिलों में वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवास की व्यवस्था सहित अन्य मांगों को रखा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे