रेडिसन ब्लू होटल में नए साल पर होगा एनवाई बैश 2026 ग्रैंड कार्यक्रम

 


रांची, 26 दिसंबर (हि.स.)। नए साल के स्वागत को भव्य और यादगार बनाने के लिए रेडिसन ब्लू होटल, रांची की ओर से आगामी 31 दिसंबर की रात वेलकम 2026 विद ग्रैंड बैश एट रेडिसन ब्लू का आयोजन किया जाएगा।

जीएम सौरभ पंत ने इस प्रीमियम न्यू ईयर ईव सेलिब्रेशन की जानकारी प्रेस वार्ता में दी। सौरभ पंत ने बताया कि यह कार्यक्रम संगीत, नृत्य, शानदार सजावट और लग्ज़री अनुभव का अनूठा संगम होगा। कार्यक्रम रेडिसन ब्लू के ग्रैंड बॉलरूम और वाटरफ्रंट एरिया में आयोजित किया जाएगा, जहां लाइव बैंड परफॉर्मेंस, डीजे म्यूज़िक और प्रोफेशनल बेली डांसर्स आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

मेहमानों के लिए अनलिमिटेड प्रीमियम ड्रिंक्स, विशेष डिनर बुफे और लकी ड्रॉ के जरिए सरप्राइज गिफ्ट वाउचर की व्यवस्था की गई है। ग्रैंड काउंटडाउन, डायनेमिक लाइटिंग और हाई-एनर्जी डांस म्यूज़िक के साथ यह आयोजन 31 दिसंबर की रात 8 बजे से शुरू होगा।

मौके पर जीएम सौरभ पंत, एफसीबी डायरेक्टर राजीव रंजन और हेड शेफ जयदेव, मार्केटिंग हेड रीचा तिर्की और स्वाति मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar