राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 17 से
रांची, 17 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता (एसजीएफआई) को लेकर उत्साह चरम पर है। देश के विभिन्न राज्यों से झारखंड पहुंच रही बालिका फुटबॉल खिलाड़ियों का बुधवार को रांची सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर पहुंचते ही पारंपरिक झारखंडी अंदाज़ में स्वागत किया जा रहा है। खिलाडी, कोच और मैनेजर को पाड़िया गमछा ओढ़ाकर स्वागत किए जाने से राज्य की समृद्ध संस्कृति और अतिथि सत्कार की झलक देखने को मिली।
राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने बुधवार को बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को को बीआईटी मेसरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित फुटबॉल मैदान में होगा। उद्घाटन समारोह में झारखंड सरकार के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
सोरेंग ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 39 राज्यों एवं इकाइयों से कुल 1166 बालिका फुटबॉल खिलाड़ी और 155 कोच व मैनेजर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता अंडर-14 और अंडर-17 बालिका वर्ग में 18 से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों के लिए आवास, भोजन और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल झारखंड को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर सशक्त पहचान देगा, बल्कि देशभर की उभरती बालिका फुटबॉल प्रतिभाओं को भी एक बड़ा राष्ट्रीय मंच देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar