सौतली मां की गला रेत कर हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार
दुमका, 24 दिसंबर (हि.स.)। सौतली मां की गला रेत कर निर्मम हत्या करने का आरोपित बेटे को रानेश्वर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित का नाम दिलवान मोहली है।
इस बावत थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के भुस्कीपहाड़ी गांव निवासी आवेदक सुनील मोहली ने इस संबंध में लिखित आवेदन दिया। इसके आधार पर थाने में आरोपित पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। आवेदन में बताया गया है कि बीते 21 दिसम्बर की रात में सौतली मां सुंदरी मोहली (54) की धारदार हथियार से गला रेतकर दिलवान मोहली ने हत्या कर दी।
वहीं मामले के अनुसार दिलवान मोहली की रात में खाना बनाने को लेकर सौतली मां के साथ कहा-सुनी हो गई। इस गुस्से में वह सौतली मां को धान काटने वाले हंसुआ से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या की बात को आरोपित ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हंसुआ और खून से सना टी-शर्ट बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार