झारखंड मिक्स बॉक्सिंग टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए महाराष्ट्र रवाना

 


रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड मिक्स बॉक्सिंग संघ की आठ सदस्यीय टीम अपने कोच के साथ बुधवार, को रांची से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले के लिए रवाना हुई। टीम 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 6 ठी नेशनल मिक्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।

राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में झारखंड टीम से शिवदत्त लोहरा, आरती कुमारी, कंचन कुमारी, करिश्मा कुमारी, स्नेहा कुमारी, रौनिका राशी, तेजस्वी कुमार और अंश कुमार सिंह हिस्सा ले रहे हैं। टीम के साथ कोच के रूप में मोहम्मद इबरार क़ुरैशी भी मौजूद हैं।

संघ के अनुसार, सभी खिलाड़ी पिछले तीन महीनों से निरंतर कठिन अभ्यास, अनुशासन और समर्पण के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। खिलाड़ियों ने दिन-रात मेहनत कर खुद को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है, ताकि वे अपने माता-पिता, ज़िले और राज्य झारखंड का नाम रोशन कर सकें।

कोच मोहम्मद इबरार क़ुरैशी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है।

वहीं टीम की रवानगी के अवसर पर संघ के पदाधिकारियों और शुभचिंतकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन और पदक जीतने की बधाई दी।

मौके पर सोनिया सिंह, नूर खान, सोनू कुमार साहू, रेणु देवी सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar