मंत्री ने भूमि संरक्षण पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश सरकार की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पशुपालन निदेशालय रांची में गुरूवार को भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान मंत्री ने भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा संचालित योजना तालाबों का जीर्णोद्धार-गहरीकरण, परकोलेशन टैंक निर्माण, डीप बोरिंग योजना, पंप सेट वितरण, मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना, छोटे कृषि यंत्रों का वितरण योजना की विस्तार से समीक्षा की। कई आवश्यक निर्देश दिए।
मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 और 2024-2025 में योजना को लेकर लंबित बकाया भुगतान का निबटारा जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में विभाग की आवंटित योजनाओं को गति प्रदान करते हुए समय सीमा के अंदर धरातल पर उतारने की बात कही। समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी सहित राज्यभर के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar