मंत्री दीपिका पांडेय ने मनरेगा कर्मियों की सुनी समस्याएं

 


रांची, 8 दिसंबर (हि.स.)। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह सोमवार को मनरेगा कर्मियों की समस्‍याएं उनके प्रदर्शन स्‍थल पहुंच कर सुनी। भीड़ में मौजूद सैकड़ों कर्मियों मंत्री के समक्ष खुलकर अपनी समस्याएं रखी।

मनरेगा कर्मियों ने मंत्री के समक्ष ग्रेड पे निर्धारण करने, नियमितीकरण करने, सेवा सुरक्षा नीति लागू करने, सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और बर्खास्तगी मामलों की पारदर्शी सुनवाई के लिए अपीलीय प्राधिकार की स्थापना की मांग रखीं। कर्मियों ने कहा कि वे वर्षों से मनरेगा के आधारभूत ढांचे को संभाल रहे हैं, इसलिए उनकी सेवा शर्तों का स्पष्ट और स्थायी समाधान जरूरी है।

वहीं मंत्री ने सभी कर्मियों की बातों सुना और उन्‍हें आश्वस्त किया कि हर न्यायोचित मांग पर व्यापक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मनरेगा कर्मियों की चिंताओं को लेकर पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मनरेगा कर्मी ग्रामीण विकास व्यवस्था की रीढ़ हैं और उनकी आवाज़ को अनसुना नहीं किया जाएगा। सरकार जल्द ही ठोसनिर्णय लेने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar