मारवाड़ी मंच ने 260 जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन
रांची, 28 दिसंबर (हि.स.)। कड़ाके की ठंड और शीतलहरी को देखते हुए मारवाड़ी युवा मंच की रांची शाखा ने रविवार को सामाजिक सरोकार की सराहनीय पहल की। मंच की ओर से अंगरा अंचल के चमघट्टी एवं शाशनबेडा गांवों में 260 जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा के प्रवक्ता राघव जालान ने बताया कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन स्कोडा–सिंघानिया मोटर्स के सहयोग से किया गया, जो द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, महिलोंग के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर के दौरान ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक के रूप में रांची शाखा के युवा सदस्य अनीश सरावगी, श्रेय जालान, विशाल महलका एवं सौरभ राइका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मारवाड़ी युवा मंच की इस पहल को ग्रामीणों ने सराहा और इसे ठंड के मौसम में राहत पहुंचाने वाली महत्वपूर्ण सामाजिक सेवा बताया।
कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव निकुंज पोद्दार, कोषाध्यक्ष गौरव काबरा, निवर्तमान अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष लोधा, अमित चौधरी सहित शाखा के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar