वीर बाल दिवस पर सभा की प्रभात फेरी में सेठ सहित कई भाजपा नेता हुए शामिल

 


रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा की ओर से वीर बाल दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रभातफेरी निकाली गई। सुबह में कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड स्थित मेट्रो गली चौक से प्रभात फेरी की शुरुआत हुई और रास्ते भर श्रद्धालु शबद गायन करते हुए प्रभात फेरी की शक्ल में गुरुद्वारा साहब पहुंचे, जहां प्रभात फेरी की समाप्ति हुई।

प्रभात फेरी में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, रांची महानगर के अध्यक्ष वरुण साहू, हरविंदर सिंह बेदी, महामंत्री बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, सहित भाजपा महानगर के सैकडों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

शबद गायन कर श्रद्धालु हुए भाव विभोर

इस दौरान स्त्री सत्संग सभा और गुरु नानक सत्संग सभा की कीर्तन मंडली ने मितर प्यारे नु हाल मुरीदां था कहणा...और सूरा सो पहचानिए जो लड़े दीन के हेत पुरजा पुरजा कट मरे कबहुं ना छाड़े खेत...एवं वेला आ गया हे दादी जुदाई दा, आज मुड़ के होणा नहीं तैनु दसिये किवे की होणा है...जैसे कई शबद गायन कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की।

वहीं मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संगत को संबोधित करते हुए वीर साहिबज़ादों के बलिदान और शहादत की गाथा पूरे देश में जन-जन तक पहुचाने की अपील की। मौके पर गुरु इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से अवलोकन किया।

वीर साहिबजादों के बलिदान दिवस पर गुरु घर से जुड़ने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, हरविंदर सिंह बेदी, महामंत्री बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा, भाजपा नेता राकेश भास्कर, उषा पांडे सहित अन्य को गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak