योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और गुणवत्ता का रखें ध्यान : उपायुक्त
रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय ब्लॉक-ए अवस्थित सभागार में डीएमएफटी (डिस्ट्रिक्टत मिनरल फाउंडेशन ट्रस्टट), यूनाईटेड फंड, सीएसआर, बीपीएचयू-पीएम एबीएचआईएम और विधायक फंड एवं 15 वीं वित्त आयोग (स्वास्थ्य) के अंतर्गत कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।
गुरुवार को आयोजित बैठक में जिले में अब तक स्वीकृत योजनाओं की प्रगति और विभिन्न मदों से लंबित पड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में जिले में अब तक स्वीकृत योजनाओं की प्रगति और विभिन्न मदों से लंबित पड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि सभी लंबित योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा किया जाए।
बैठक में सभी कार्यकारी एजेंसियों को सख़्त निर्देश दिया गया की योजनाओं के क्रियान्वयन प्राक्कलन के अनुसार, गुणवत्तापूर्ण और वित्तीय नियमावली का पालन किया जाए।
बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और स्थानीय समुदायों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी और पारदर्शी रूप से लागू करना। विभिन्न मदों डीएमएफटी (जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट), यूनाइटेड फंड, कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर), ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (पीएम-एबीएचआईएम), सांसद निधि (एमपी एलएडीएस), विधायक निधि और 15वीं वित्त आयोग के स्वास्थ्य सुविधा एवं परियोजनाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि ये सभी फंड जिले के विकास, विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क और खनन प्रभावित क्षेत्रों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी संबंधित विभाग और एजेंसियों से अपील किया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, निदेशक, लेखा प्रशासन और स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभियंत्रण, सिविल सर्जन, रांची, प्रभारी विकास शाखा, रांची, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak