रांची के पुंदाग स्थित श्री मंगल राधा–कृष्ण मंदिर में 245वां अन्नपूर्णा सेवा भंडारा आयोजित

 


रांची, 28 दिसंबर (हि.स.)। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित पुंदाग स्थित श्री मंगल राधा–कृष्ण मंदिर में रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ 245वां अन्नपूर्णा सेवा भंडारा आयोजित किया गया। यह महाप्रसाद एक श्रीकृष्ण प्रेमी दानदाता के सौजन्य से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री राधा–कृष्ण जी का भव्य एवं दिव्य श्रृंगार किया गया। दोपहर में मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडेय ने विधिवत रूप से भगवान को भोग अर्पित किया।

महाप्रसाद में मसालेदार पुलाव, पूड़ी, आलू-चना की सब्जी, केसरयुक्त खीर एवं आलू चिप्स शामिल थे, जिसे मंदिर परिसर में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच श्रद्धापूर्वक वितरित किया गया।

भंडारे के उपरांत आयोजित भजन संध्या में ट्रस्ट के भजन गायक मनीष सोनी ने श्री राधा–कृष्ण एवं श्री श्याम प्रभु पर आधारित सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों से श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे और पूरा वातावरण जयकारों से कृष्णमय हो गया। इसके पश्चात सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया।

ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि भंडारे में भारी भीड़ उमड़ी और हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर महाप्रसाद ग्रहण किया। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar