लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम सदस्यों ने की डीसी से मुलाकात
रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। डैंजर्स ऐडवेंचर्स स्पोर्ट्स लॉगेस्ट वर्ल्ड टूर ऑन फुट जर्नी के सदस्य व पर्वतारोही, गिनीज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के चार सदस्यों अवध बिहारी लाल, जितेन्द्र प्रताप, महेन्द्र प्रताप एवं गोविन्द चन्द्र ने गुरूवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री से समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान टीम के सदस्यों ने डीसी के समक्ष अपनी विश्वशांति विश्वपदयात्रा-स्थलयात्रा के अनुभव साझा किया। साथ ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिए देशभर में किए जा रहे जन-जागरूकता अभियानों की जानकारी साझा की।
टीम की ओर से पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, वन एवं वन्यजीव संरक्षण, सड़क सुरक्षा, स्वच्छ भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता सहित अन्य सामाजिक विषयों पर किए जा रहे कार्यों से डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को अवगत कराया गया। 20 सदस्यीय टीम झारखण्ड में 15 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक अपने विभिन्न कार्यक्रमों को संपन्न करेगी।
टीम सदस्यों ने बताया कि अबतक वे पूर्ण कर चुके हैं, इस दौरान लाखों पौधों का वृक्षारोपण एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। राज्य के सभी 24 जिलों में भी उनकी यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भजंत्री ने टीम के सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया तथा उनके अभियान को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar