जेपीएससी कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा : देवेंद्रनाथ
रांची, 17 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड लोक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने जेपीएससी (झारखड लोक सेवा आयोग) पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से फूड सेफ्टी ऑफिसर का परिणाम 18 माह से लंबित रखा गया है, उससे साफ तौर पर भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी अब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। 18 माह तक रिजल्ट जारी नहीं करना भ्रष्टाचार के चरम पर पहुंचने का ठोस प्रमाण है। उन्होंने यह बातें बुधवार को जेपीएससी कार्यालय पहुंचकर फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओर से घेरा कार्यक्रम का समर्थन करते हुए कहा। इस दौरान अभ्यर्थियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार को दो घंटे तक जाम रखा।
इसके पूर्व देवेंद्रनाथ महतो जेपीएससी कार्यालय जाकर सचिव संदीप कुमार से मुलाकात कर अभ्यर्थियों की समस्या के समाधान का प्रयास किया, लेकिन जब सचिव की ओर से मिलने से इनकार कर दिया गया तब वे अभ्यर्थियों के साथ जेपीएससी कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गए और मुख्य द्वार को जाम कर दिया।
धरने में दर्जनों अभ्यर्थी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar