ईडी कार्यालय में रांची पुलिस की इंट्री को लेकर बाबूलाल की टिप्‍पणी उकसाने वाला : सुप्रियो

 


रांची, 15 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची में ईडी कार्यालय में रांची पुलिस की कार्रवाई को लेकर सियासी घमासान तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के सोशल मीडिया पोस्ट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने गुरुवार को कड़ा एतराज जताया है और उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस संबंध में गुरुवार काे

पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बाबूलाल मरांडी के बयान को आपत्तिजनक और उकसाने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

दरअसल, ईडी अधिकारियों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में मारपीट से जुड़ा एक एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसकी जांच के सिलसिले में रांची पुलिस की टीम गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंची थी। इसी कार्रवाई को लेकर बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आशंका जताई थी कि पुलिस कार्रवाई की आड़ में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार से जुड़े अहम साक्ष्यों से छेड़छाड़ हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को टैग कर ईडी कार्यालय में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग भी की थी।

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल के पोस्‍ट पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता जानबूझकर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के दौरान पार्टी के भीतर गुटबाजी पर भी तंज कसा। साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दावोस में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भागीदारी को राज्य के लिए सम्मानजनक बताते हुए कहा कि इससे झारखंड के विकास के वैश्विक रास्ते खुलेंगे और आने वाले वर्षों में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar