डीजीपी की कार्रवाई से अंश अंशिका की हुई सकुशल वापसी : झामुमो

 


रांची, 14 जनवरी (हि.स.)। राजधानी रांची स्थित धुर्वा के मौसीबाड़ी में 13 दिनों से गायब मासूम बच्चे अंश-आंशिक के सकुशल मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने हर्ष व्यक्त करते हुए बुधवार को डीजीपी तदाशा मिश्रा से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, झामुमो रांची जिला संयोजक मुस्ताक आलम और झामुमो रांची जिला एवं रांची महानगर के प्रतिनिधियों ने डीजीपी का आभार जताते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

मौके पर डॉ महुआ माजी ने कहा कि झारखंड पुलिस की तत्परता और समर्पण के कारण ही आज एक परिवार को उसका खोया हुआ बच्चा वापस मिला है। यह पूरी पुलिस टीम के लिए गर्व का विषय है और समाज में विश्वास को मजबूत करने वाला कदम है। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी झारखंड पुलिस इसी प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा करती रहेगी और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखेगी।

डीजीपी को बधाई देनेवालों में मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय सदस्य पवन जेडीया, जिला संयोजक कलाम आजाद, जिला संयोजक बीरू तिर्की, अंशु लकड़ा, कुलदीपक और राजेश यादव, शैंकी सिंह, सूरज मुंडा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar