जेएलकेएम का हैशटैग रिलीज स्कॉलरशिप, देश में तीसरे स्थान पर किया ट्रेडिंग

 


रांची, 24 दिसंबर (हि.स.)। छात्रवृत्ति भुगतान की मांग को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग रिलीजस्कॉलरशिप अभियान चलाया। अभियान में एक लाख 92 हजार ट्वीट-रिट्वीट के साथ यह मुद्दा देशभर में तीसरे स्थान पर ट्रेंड करता रहा।

जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि यह डिजिटल महाअभियान पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के निर्देश पर चलाया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी विभिन्न स्वरूपों में छात्रों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। इससे पहले जेएलकेएम ने डुमरी से रांची तक छात्र अधिकार पदयात्रा निकाली थी और शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन भी किया गया था।

पार्टी के विधायक जयराम महतो ने विधानसभा के भीतर भी छात्रवृत्ति भुगतान का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था, बावजूद इसके अब तक हेमंत सरकार ने छात्रों को उनका हक नहीं दिया है। जयराम ने सफल डिजिटल आंदोलन के लिए अभियान से जुड़े सभी लोगों का आभार जताते हुए सरकार से छात्रवृत्ति का भुगतान करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के आपसी राजनीतिक टकराव के कारण झारखंड के छात्रों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार तत्काल झारखंड आकस्मिक निधि से राशि की निकासी कर छात्रवृत्ति का भुगतान करे, अन्यथा जेएलकेएम का आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar