मनरेगा योजना से छेडछाड बंद करें केंद्र नहीं तो होगा आंदोलन : मंत्री
जामताडा, 22 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि मनरेगा कांग्रेस की ऐतिहासिक उपलब्धि है, जिसे सोनिया गांधी के नेतृत्व में गरीब और मजदूरों को रोजगार की कानूनी गारंटी देने के लिए लागू किया गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने गरीबों के अधिकार छीनने की साजिश कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।
मंत्री सोमवार को मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में जामताड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह जानबूझकर केन्द्र सरकार की ओर से मनरेगा को कमजोर करने के लिए इसका नाम बदल दिया है। यदि मनरेगा योजना के स्वरूप से छेड़छाड़ बंद नहीं की गई तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई के लिए भाजपा जिम्मेदार है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जामताड़ा जिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों के हक की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से खड़ी है।
मौके पर पार्टी के विजय दुबे, अजित दुबे, मुक्ता मंडल, बाम सरखेल, पूर्णिमा धर, कमरुद्दीन अंसारी, नंदकिशोर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar