हिंदू जागृत मंच ने भव्य तरीके से मनाया तुलसी पूजन दिवस

 






रांची, 25 दिसंबर (हि.स.)। हिन्दू जागृत मंच ने गुरुवार को पिस्का मोड़ स्थित विशालाक्षी बैंक्वेट हॉल में तुलसी पूजन दिवस भव्य तरीके से मनाया। कार्यक्रम को शुरुआत दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने किया। इसके बाद सभी ने अतिथियों ने तुलसी पूजन के महत्व के बारे में सभी को अवगत करवाया।

मंच के प्रदेश अधिकारी ऋषिनाथ शहदेव ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत 2007 में हिंदू जागरण मंच की ओर से पहाड़ी मंदिर प्रांगण से की गई। आज यह कार्यक्रम पूरे भारत में मनाया जा रहा है। ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है।

आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुजीत सिंह, संजय वर्मा, स्वामी दिव्यानंद, रौशनी खलखो सहित अन्य शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे