हिन्दू जागरण मंच 25 को करेगा तुलसी पूजन

 


रामगढ़, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के टोटी झरना मंदिर प्रांगण में बुधवार को हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई।

बैठक में 25 दिसंबर को पूरे जिले के सनातनी लोगों से तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाने सहित प्रांत से मिले अन्य निर्देशों पर विमर्श किया गया। बैठक में सर्वप्रथम बांग्लादेश में भड़के जातीय दंगे की भर्त्सना करते हुए इसके शिकार हिन्दू समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही हिन्दू विरोधी दंगे में निर्ममतापूर्वक मारे गए दीपू चंद्र दास को याद करते हुए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इसके बाद मंच के पदाधिकारियों के बीच प्रांत से प्राप्त निर्देशों पर चर्चा हुई और इसके तहत मंच ने जिले के सभी सनातनी हिंदुओं से गुरुवार (25 दिसंबर) को अपने-अपने घरों में तुलसी पूजन करने की अपील की। बैठक में पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के मुख्य संगठक डॉ सुमन कुमार ने प्राप्त अन्य निर्देशों पर भी चर्चा की। इसके तहत आगामी दिनों में जिला कमिटी की घोषणा के साथ ही अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।

बैठक में प्रांत महिला टीम का नेतृत्व करने वाली सिंधु झा को पिछले दिनों टोटी झरना मंदिर में दलित परिवार से आने वाले महिला पुरुष का विवाह अपने सहयोग से कराने के लिए पूरी कमिटी ने बधाई दी और समाज के प्रति उनके इस कार्य की सराहना की गई।

बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यजीत चौधरी, सिंधु झा, सरिता मंडल, शक्ति श्रीवास्तव, सुजीत चौरसिया, विकास सिंह, संजय अग्रवाल, बिट्टू कुशवाहा, डॉ राजीव सहित अन्‍य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश