उच्च न्यायालय के जस्टिस ने व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण
रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस दीपक रौशन मंगलवार को रामगढ़ व्यवहार न्यायालय पहुंचे। पूरे भवन का निरीक्षण करने के बाद वे अधिकारियों से भी मिले। इस दौरान उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से बात कर वहां की समस्या जानी। इसके बाद उन्होंने समस्या का समाधान करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया।
न्यायाधीश को न्यायालय परिसर में रामगढ पुलिस की और से गार्डऑफ ऑनर दिया गया। न्यायमूर्ति दीपक रौशन ने परिसदन में डीसी तथा एसपी के साथ भी मीटिंग कर व्यवहार न्यायालय से संबंधित लम्बित मामले की समीक्षा की। साथ ही यथाशीघ्र उनका समाधान करने का आदेश दिया। न्यायमूर्ति ने व्यवहार न्यायालय में विटनेश सेड से संबंधित निर्माण के संबंध में भी चयनीत स्थल, हाजत तथा व्यवहार न्यायालय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके के बाद भवन निर्माण के उपस्थित एसडीओ को व्यवहार न्यायालय भवन तथा न्यायिक पदाधिकारी आवासीय परिसर की मरम्मति के कार्य को यथाशीघ्र क्रियान्वित करने का निर्देश भी दिया।
न्यायाधीश ने पुराने मामलों के निष्पादन के संबंध में भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात् उन्होंने न्यायिक पदाधिकारी आवासीय परिसर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवास का दौरा किया। जिस दौरान उन्होंने सुरक्षा, सफाई तथा भवनों के रख-रखाव तथा मरम्मती के संबंध में भी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को भी प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यों के यथाशीघ्र कियान्वयन का भी दिशा-निर्देश दिया।
इस मौके पर रामगढ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो, तौफिक उल हसन, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय राजीव आनन्द, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विशाल श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मनोज कुमार राम, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी संदीप बर्तम, अवर न्यायाधीश-सह- न्यायिक दण्डाधिकारी शिवेन्दु द्विवेदी, अवर न्यायाधीश सह- न्यायिक दण्डाधिकारी संजीबिता गुईन, न्यायिक दण्डाधिकारी आलोक कमार, प्रभारी न्यायाधीश (प्रशासन)- सह-न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी हर्वित तिवारी, न्यायिक दण्डाधिकारी आयश सिंह सरदार एवं व्यवहार न्यायालय के तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश