रोटरी के समागम में पहुंचे हरिवंश कहा, इच्छाशक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं
रांची, 20 दिसंबर (हि.स.)। रोटरी क्लब रांची के तत्वावधान में रांची क्लब परिसर में चल रहे तीन दिवसीय रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस समागम के दूसरे दिन के शनिवार के सत्र का उदघाटन मुख्य अतिथि राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और विशिष्ट अतिथि अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने किया। समागम का समापन 21 दिसंबर को होगा। समागम में झारखंड–बिहार के 125 रोटरी क्लबों के सैकडों प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
कार्यक्रम में हरिवंश ने कहा कि इंसान के अंदर इच्छाशक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में हम सबने देखा कि कैसे पूरी दुनिया एक बीमारी से त्रस्त हुई। ऐसा लगा कि मानो दुनिया का अंत आ गया है, लेकिन इंसान की इच्छाशक्ति के कारण हमने उस संकट पर विजय प्राप्त की। अब दुनिया लगातार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा रोटरी कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। रोटरी अपने विंग रोट्रेक्ट के माध्यम से युवाओं में लीडरशिप क्वालिटी को डेवलप कर रहा है। रोटरी लगातार चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय है। गांव से लेकर स्कूलों तक रोटरी के साथी पहुंच रहे हैं। शिक्षा के संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं। इस कारण साक्षरता दर भी लगातार बढ़ रही है।
जब समाज बोलता नहीं, तब रोटरी काम करती है : रवि रमन
रोटरी इंटरनेशनल प्रेसिडेंट रिप्रेजेंटेटिव रवि रमन ने कहा कि जब समाज बोलता नहीं, तब रोटरी काम करती है।
प्रसिद्ध अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने अपने जीवन संघर्ष को साझा करते हुए कहा कि एक सड़क दुर्घटना में उनका पैर काटना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कृत्रिम पैर के सहारे उन्होंने दोबारा नृत्य सीखा और मंच पर लौटकर यह साबित किया कि दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे कोई बाधा टिक नहीं सकती। कठिनाइयों, पीड़ा और समाज की शंकाओं के बावजूद उन्होंने कला को अपना संबल बनाया। इसलिए व्यक्ति के पास आत्मविश्वास, मेहनत और सकारात्मक सोच हो तो असंभव को भी संभव बनते देर नहीं लगती है।
आईएएस रोहित कुमार सिंह ने कहा कि दान मनुष्य का सर्वोच्च धर्म है। नर की सेवा ही नारायण की सच्ची सेवा होती है। सेवा का कोई निश्चित समय नहीं होता, इसलिए इसकी शुरुआत आज से ही करें।
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए एक करोड़ साठ लाख की लागत वाली दो मेडिकल बस सौंपी गई। एक बस क्ल ब के जमशेदपुर ईस्ट जिनका टाईअप टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दी गई।
इस अवसर पर रोटरी गवर्नर नम्रता, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर महेश कोटबागी, पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर कमल सांघवी, अजॉय छाबड़ा, रोटरी रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, संदीप नारंग, संजय खेमका सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak