राम कच्छप की स्मृति में आयोजित हाफ मैराथन में युवा हुए सम्मानित
रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम सभा सदस्य स्वर्गीय भैया राम कच्छप की पुण्य स्मृति में घाघरा कुसाई फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में बुधवार को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। 2400 मीटर दौड़ में मनीष लकड़ा ने प्रथम, चिराग हर्ष कुजूर ने द्वितीय और रोहित कच्छप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं महिलाओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर्स प्रतियोगिता में करिश्मा कच्छप प्रथम, शिखा कच्छप द्वितीय और रजनी कुजूर तृतीय रहीं। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सीजीएल परीक्षा में चयनित संजीत कुजूर, अमित कुजूर और अजय टोप्पो को भी सम्मानित किया गया। जेपीएससी में चयनित सुजाता रानी और सुनीता टोप्पो की अनुपस्थिति में उनके परिजनों को सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुनील फकीरा कच्छप ने कहा कि खेल झारखंड की पहचान है और ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन और सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं।
वहीं आलोक कुमार दूबे ने कहा कि खेल और शिक्षा से ही सशक्त समाज का निर्माण संभव है। क्लब अध्यक्ष कृष्णा मिंज, कार्यकारी अध्यक्ष मंगल कच्छप सहित पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन क्लब के सह सचिव अमित मिंज ने किया।
आयोजन में सुनील फकीरा कच्छप, आलोक कुमार दूबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar