एचईसी प्रबंधन कर्मियों के हित में नहीं लिया निर्णय तो होगा उग्र आंदोलन : रमाशंकर

 


रांची, 31 दिसंबर (हि.स.)। एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर ने कहा है कि हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) में सप्लाई कर्मियों से संबंधित टेंडर प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं होने से सैकड़ों मजदूरों का भविष्य अधर में लटक गया है। इसके लिए प्रबंधन जिम्‍मेदार है।

रमाशंकर ने बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में एचईसी मजदूर कर्मियों की इस स्थिति के लिए सीधे तौर पर एचईसी प्रबंधन, विशेषकर निदेशक जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि समय रहते जरूरी निर्णय नहीं लिए गए, तो आनेवाले समय में संघ उग्र आंदोलन करेगा।

उन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया लंबित रहने का सीधा असर वर्करों पर पड़ा है। उन्‍हें वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रबंधन न तो कर्मियों का वेतन भुगतान कर रहा है और न ही काम देना चाहता है।

प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन ने टेंडर में जानबूझकर देरी की है, ताकि जिम्मेदार अधिकारी अपनी प्रशासनिक नाकामी छिपा सकें। उन्होंने कहा कि कर्मियों को मोहरा बनाकर आंदोलन की स्थिति पैदा की जा रही है, जिससे असली जिम्मेदारी मजदूरों पर डाली जा सके।

सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि साल के अंतिम दिन भी सप्लाई कर्मियों को वेतन नहीं मिल पाया, जिससे वर्करों में भारी मायूसी और आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मजदूर कर्मियों के रोज़गार और वेतन पर संकट के चलते वे आंदोलन को विवश हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar