रांची में मारवाड़ महोत्सव के दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 300 लोगों को लाभ

 


रांची, 19 जनवरी (हि.स.)। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मारवाड़ महोत्सव के अवसर पर हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का सोमवार को सफल समापन हुआ।

यह शिविर आर.बी.एल. थायरोकेयर, भगवान महावीर मणिपाल हॉस्पिटल और मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, साकेत (नई दिल्ली) के सहयोग से लगातार तीन दिनों तक आयोजित किया गया।

प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि शिविर में लगभग 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। इसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, पल्स ऑक्सीजन, वजन, हृदय और हड्डी संबंधी जांच की सुविधा प्रदान की गई।

जांच और परामर्श की जिम्मेदारी डॉ. अतुल कुमार, डॉ. अंकुश शर्मा, डॉ. मुकेश कुमार और डॉ. शंकर नाथ ने संभाली। सहयोग में वेद प्रकाश सिंह, बादल कुमार, रविकांत कुमार, प्रेमशिला, मुकुंद मिश्रा और शीलवंती शामिल रहे।

स्वास्थ्य शिविर में आए लोगों ने व्यवस्थाओं की सराहना की और संतोष व्यक्त किया। आयोजन में सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा, विनोद कुमार जैन, ललित कुमार पोद्दार, भरत बगड़िया, अरुण भरतिया, मनोज चौधरी, कौशल राजगढ़िया, सज्जन पाड़िया, किशन पोद्दार और संजय सर्राफ सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया।

आयोजकों ने कहा कि इस तरह के शिविर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं और इसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।---------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar