अवैध खनन को लेकर हाइवा मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज
रामगढ़, 17 दिसंबर (हि.स.)। जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में बुधवार को डीएमओ निशांत अभिषेक की ओर से रजरप्पा थाना अन्तर्गत बोरोबिंग चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान नयामोड की ओर से आ रहे दो हाईवा ओडी 02 एएक्स 8125 और ओडी 02 एवाई 0519 की जांच की गयी।
जांच के क्रम में उक्त वाहनों पर 600-600 घनफुट बालू लदा पाया गया। उपरोक्त बालू लदे दोनों हाईवा वाहनों के अन्दर बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया।
साथ ही जेआईएमएमएस पोर्टल पर जांच के क्रम में उक्त हाईवा पर परिवहन चालान जारी नहीं किया गया था। इससे स्पष्ट हुआ कि उक्त हाईवा वाहनों के मालिक, चालक और अन्य संलिप्त लोगों
ने उपरोक्त हाईवा वाहन के माध्यम से अवैध रूप से अन्यत्र बालू घाट से बालू का उठाव कर परिवहन कार्य किया जा रहा था। इससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई है। उपरोक्त वर्णित हाईवा के मालिक, चालक और अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपति की चोरी, खनन राजस्व का क्षति के तहत रजरप्पा थाना में डीएमओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश