खतियानी संस्कृति समिति का टुसू महोत्सव 11 जनवरी को : वीरेंद्र
रांची, 29 दिसंबर (हि.स.)।
झारखंडी भाषा खतियान संस्कृति समिति की ओर से आगामी 11 जनवरी को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक में भव्य रूप से राजधानी टुसू महोत्सव 2025 पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को समिति नेे सोमवार को मोरहाबादी मैदान में बैठक आयोजित की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ वीरेंद्र महतो ने कहा कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो और विशिष्ट अतिथि देवेंद्रनाथ महतो मौजूद रहेंगे। इस वर्ष टुसू महोत्सव में टुसू प्रतिमा प्रदर्शनी, पारंपरिक नृत्य-संगीत, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां, झारखंडी व्यंजन स्टॉल और सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण के प्रमुख केंद्र रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति यह कार्यक्रम राजधानी रांची के केंद्र बिंदु अल्बर्ट एक्का चौक में होगी। महोत्सव में राजधानी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां और लोक कलाकार भाग लेंगे। बैठक के दौरान देवेंद्रनाथ महतो ने झारखंडवासियों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में इस पारंपरिक पर्व में शामिल होकर झारखंड की लोक-संस्कृति और टुसू परंपरा को संरक्षिण करें। उन्होंने कहा कि टुसू पर्व की तैयारी को लेकर तय किया गया है कि महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए आयोजन समिति की ओर से सामूहिक चर्चा की गई।
बैठक में देवेंद्रनाथ महतो, डॉ विरेंद्र महतो, राजीव तुलसी, रेखा महतो, गोरी लकड़ा, चंदन रजक, अशोक खालको, रिहान अंसारी सहित अन्य संस्कृति प्रेमी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar